115 Views

ईरान में नौ पाकिस्तानी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या

तेहरान। पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने नौ पाकिस्तानी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया था। अभी तक किसी भी समूह ने इन हत्याओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
ईरान की समाचार एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सरवन शहर के पास स्थित सिरकन में एक घर में नौ गैर-ईरानी लोगों की हत्या कर दी।’’
यह घटना ऐसे समय हुई है, जब ईरान और पाकिस्तान पिछले दिनों एक-दूसरे के यहां हमले करने के बाद पैदा हुए तनाव को कम करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने कहा कि ईरान के सरावान में नौ पाकिस्तानियों की हत्या से सदमा लगा है। यह भयावह है। दूतावास पीड़ित परिवारों के साथ है। हम उनका समर्थन करते हैं। इस्लामाबाद ने तेहरान से मामले में सहयोग देने का आह्वान किया है।

Scroll to Top