119 Views

कैनेडा-अमेरिका में इंडियन हाई कमीशन पर हमले की जांच करेगी एनआईए!

ओटावा,१७ जून। भारत सरकार ने लंदन, कैनेडा और अमेरिका में स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कैनेडा और अमेरिका में हुई घटना की जांच एनआईए को देने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि लंदन में हुई घटना की जांच पहले ही एनआईए को सौंपी जा चुकी है।
आपको बता दें कि मार्च-२०२३ में कैनेडा और अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्राथमिकी दर्ज की थी। कैनेडा में इंडियन हाई कमीशन पर हमले के दौरान ग्रेनेड भी फेंका गया था, लिहाजा इस मामले में स्पेशल सेल ने यूएपीए और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। मार्च महीने में ही सेन फ्रांसिस्को में भी इंडियन हाई कमीशन पर हमला हुआ था।
इसके पहले लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर हमला करने वाले ४५ हमलावरों की तस्वीर जारी की थीं। घटना के बाद एनआईए की टीम जांच के लिए लंदन गई थी। टीम ने वहां पर हमले के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे।

Scroll to Top