122 Views
NIA raids more than 70 locations across the country including Punjab, Haryana

पंजाब, हरियाणा समेत देशभर में ७० से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

नई दिल्ली २२ फरवरी। मंगलवार सुबह देशभर में ७० से ज़्यादा ठिकानों पर एनआईए ने बड़ी छापेमारी की। ये कार्रवाई गैंगस्टर्स और उनके सिंडिकेट के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत कई इलाकों में की गई।
बताया जाता है कि यह छापेमारी गैंगस्टर टेरर फंडिंग केस में हुई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में हुई एक साथ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सिरसा के कालांवाली में भी टीम पहुंची। इससे पहले भी कालांवाली में जग्गा सिंह और डबवाली में चौटाला में छोटू भाट के निवास पर रेड पड़ चुकी है। बठिंडा में गैंगस्टर रम्मी के घर पर टीम ने रेड की। इसके अलावा प्रदेश में और भी कई जगह छापेमारी की गई।

Scroll to Top