मुंबई,२४ अप्रैल। विद्युत जामवाल मौजूदा वक्त में आईबी७१ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि आईबी७१ विद्युत की अपनी प्रोडक्शन कंपनी एक्शन हीरो फिल्म्स की पहली फिल्म है। इसमें अनुपम खेर भी हैं। हाल ही में आईबी७१ धमाकेदार टीजर सामने आया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला है। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने आईबी७१ का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी सोमवार (२४ अप्रैल) को जारी किया जाएगा।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, नियमित सोमवार नहीं क्योंकि यह एक मिशन दिवस होने जा रहा है। आईबी७१ के ट्रेलर के लिए ३ दिन बाकी हैं। भारत के टॉप सीक्रेट मिशन को जानने के लिए तैयार हो जाइए। आईबी७१ १२ मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। यह फिल्म १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है और एक रोमांचक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।
हाल ही में आईबी ७१ फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने कैप्शन में लिखा था, इंडिया का सबसे कॉन्फिडेंशियल मिशन, जिसने हमें १९७१ के वॉर में जीत दिलाई। इस फिल्म के नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर संकल्प रेड्डी हैं, जो इससे पहले साल २०१७ में गाजी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। टीजर के अलावा विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।
दिलचस्प बात ये है कि विद्युत जामवाल ने फिल्म आईबी७१ को अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो के बैनर तले को-प्रोड्यूस भी किया है। इसके अलावा टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैय्यद मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है। ये फिल्म १२ मई, २०२३ को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
92 Views