125 Views

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप अनिवार्य करेगा नेपाल, आपात स्थिति में मददगार होगी साबित

काठमांडू । नेपाल जल्द ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले सभी पर्वतारोहियों के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक चिप ले जाना अनिवार्य कर देगा। यह चिप चढ़ाई के दौरान किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान में मददगार प्रमाणित होगी। पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा कि इस चिप की कीमत १० से १५ डालर (८२८ से १,२४३ भारतीय रुपये के आसपास) होगी। इस वर्ष वसंत ऋतु से सरकार ऐसी चिप को अनिवार्य बनाने की दिशा में नियम बनाएगी। वसंत ऋतु से ही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू होती है। भारत और नेपाल समेत विश्व भर से हजारों पर्वतारोही ८,८४९ मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए पहुंचते हैं।
सागरमाथा के नाम से ज्ञात इस शिखर तक कई लोग पहुंच जाते हैं। इस क्रम में दुर्घटना या अन्य कारण से कई की जान चली जाती है अथवा चढऩे-उतरने के दौरान पर्वतारोही गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। नेपाल सरकार के आंकड़ों के अनुसार, १९५३ से अभी तक ३०० लोगों की जान जा चुकी है। नेपाली अधिकारियों ने कहा कि २०२३ के वसंत ऋतु में २२ मई तक माउंट एवरेस्ट पर अभियानों के दौरान चार नेपाली, एक भारतीय और एक चीनी समेत १२ पर्वतारोहियों की मौत हो गई।

Scroll to Top