240 Views

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला, एमपी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की हत्या

रायपुर ,१९ नवंबर । छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के लिए ७० सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है। गश्त पर निकले सुरक्षाकर्मियों की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक आईईडी ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक में सवार २ सीआरपीएफ जवान बाल-बाल बचे। सुरक्षाबलों की टीम मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली थी। मौके पर दो आईईडी होने की पुष्टि हुई है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था।
हाल ही में नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को राज्य के कुल ९० में विधानसभा सीटों में से ७० सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान हुआ। इससे पहले २० सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बस्तर में कई स्थानों से चुनाव बहिष्कार के आह्वान से संबंधित नक्सली बैनर और पर्चे बरामद किए गए थे। राज्य में मतदान केंद्रों में से १०९ को अतिसंवेदनशील और १६७० को संवेदनशील करार दिया गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य में कुल ९० हजार २७२ मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। बताते चलें कि २० सीटों के लिए पहले चरण का मतदान ७ नवंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे ३ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
वहीं मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस समर्थक की हत्या होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। विक्रम सिंह का आरोप है कि मौत के बाद भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।

Scroll to Top