ब्रैम्पटन,३१ जुलाई। ब्रैम्पटन के सीएए सेंटर में हुए रोमांचक मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने टोरंटो नेशनल्स को २३ रनों से हरा दिया। टाइगर्स के लिए क्रिस लिन स्टार रहे, उन्होंने १८ गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से ३८ रन बनाए। मुहम्मद वसीम ने भी १३ गेंदों पर २४ रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
नेशनल्स के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जेजे स्मिट रहे, जिन्होंने ९ गेंदों पर १६ रन बनाए।
वर्षा से बाधित इस मैच को ६ ओवरों का कर दिया गया था। टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने मजबूत शुरुआत की और निर्धारित ६ ओवर में २ विकेट खोकर ७७ रन बनाए।
जवाब में नेशनल की टीम निर्धारित ६ ओवर में २ विकेट खोकर मात्र ५४ रन ही बना सकी।
क्रिस लिन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह टाइगर्स के लिए अग्रणी स्कोरर रहे।
वहीं, मिसिसॉगा पैंथर्स और ब्रैम्पटन वॉल्व्स के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट मैच वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया।
