पनामा सिटी ,३० अगस्त । पनामा में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह तड़के ०४:५९ बजे आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ५.५ मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से १० किमी की गहराई में ९.९४ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७८.३५ डिग्री पश्चिम देशांतर पर स्थित था।
