35 Views

मोदी जी क्यों समकालीन नेताओं से महान् हैं ?

– अजय दीक्षित

लोगों ने समाचारों में देखा और पढ़ा होगा की कतर में आधा दर्जन से अधिक पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को पिछले दो-तीन साल से एकांतवास में मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई थी । उन पर कतर के खिलाफ जासूसी का आरोप था । उन्हें एकांतवास में अलग-अलग रखा गया था । इसे सोलिटरी कन्झाइनमेंट कहते हैं । आपको यदि आधा दिन भी बिल्कुल अंधेरे में बन्द कमरे में रखा जाये, न रोशनी, न भोजन, न टी.वी., न देख सुन सकते हो, तो कैसा लगेगा । इन्हें तो कई साल तक ऐसे ही रखा गया था । न तो भारत सरकार को, न ही भारतीय दूतावास को कोई खबर रही । न ही इन्हें इनके परिवार को इनके बारे में कुछ मालूम था । जब खबर लीक हुई तो भारत के विदेश मंत्रालय ने और कतर के भारतीय दूतावास ने कतर के अधिकारियों से सम्पर्क साधा । बाद में अपील करने पर इन्हें मौत की सजा से आजीवन कारावास में बदल दिया गया । इन्हें काउंसलर एक्सेस भी दिया गया । फिर इन्हें सोलिटरी कन्झाइनमेंट से साधारण जेल में रखा गया और परिवार वालों को भी इनसे सम्पर्क की इजाजत दे दी गई ।
प्रधानमंत्री १४ फ़रवरी को कतर और यू.ए.ई. के दौरे पर थे। यू.ए.ई. में उन्होंने एक मन्दिर का उद्घाटन भी किया । १३ फरवरी की अल सुबह इनके पूर्व नौ सेना अधिकारियों में से छ: चुपचाप भारत लौट आये । इनके परिवार वालों को भी कोई सूचना नहीं थी । एक नौ सैनिक अभी क़तर में ही है । पर वह भी आज़ाद है । आप क्या सोचते हैं ? ये कैसे आजाद हुए ? यह सब असल में मोदी जी के कतर के शेख से सीधे बातचीत से संभव हुआ है । कितने प्रधानमंत्री होंगे जो अपने किसी साधारण नागरिक के लिए ऐसा प्रयास करेंगे ? एक नौ सैनिक की पत्नी तो अभी कतर में ही है । भारत लौट कर आने के बाद इस नौ सैनिक अधिकारी ने अपनी पत्नी को फोन कर भारत वापस आने के लिए कहा । पूरे देश को इस प्रयास के लिए मोदी जी का आभारी होना चाहिए चाहे पक्ष हो या विपक्ष !
जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थी तब वास्तव में विदेश से सम्पर्क का काम तो स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी करते थे, परन्तु सुषमा स्वराज भी इसी प्रकार संकट में फंसे भारतीयों की सदा मदद करती थी जो विदेशों में फंस गये हैं ।
शुद्ध राजनीति में पक्ष और विपक्ष को एक दूसरे के अच्छे कामों की जी खोलकर तारीफ करनी चाहिए । पंजाब में वहां के मुख्यमंत्री ने सड़क पर गश्त करने के लिए विशेष पुलिस बल बनाया है । यह पुलिस वाले सड़कों पर कार में घूमते रहते हैं ताकि एक्सीडेंट या गाड़ी खराब होने पर तत्काल सहायता मिल जाये । पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है । इसी प्रकार दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक भी अच्छी पहल है । असल में घर में बाई का काम करने वाली, या गरीब या वृद्ध या सड़कों पर ठेला लगाने वाले यदि सरकारी अस्पताल जाएंगे तो पूरा दिन बर्बाद होगा ! तो उनकी नौकरी या रोजग़ार पर प्रभाव पड़ेगा । मोहल्ला क्लीनिक में घर के पास ही तुरन्त जाकर डॉक्टरी सलाह मिलने से इस प्रकार के लोगों को बहुत फायदा होगा । यह अच्छा काम है । सभी को इसकी तारीफ करनी चाहिए । दिल्ली में रूफटॉप सूर्य किरण की गर्मी से बिजली पैदा करना भी अच्छी पहल है । अब उत्तर प्रदेश में योगी जी को भी ऐसी ही घोषणा करनी चाहिए । अब कई और राज्य भी बिजली मुख्य देने की घोषणा कर रहे हैं ।
अच्छा काम, अनुकरणीय काम, चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का, सभी को उसकी तारीफ करनी चाहिए ।

 

Scroll to Top