सेंट पीटर्सबर्ग, ०३ अप्रेल। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रविवार को हुए एक धमाके में एक मिलिट्री ब्लॉगर ब्लादलेन तार्तास्की की मौत हो गई। घटना में २५ लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तार्तास्तकी का वास्तविक नाम मैग्जिम फोमिन था और उसके टेलीग्राम पर ५ लाख से ज्यादा फॉलोअर थे। वह रूस-यूक्रेन युद्ध की कमेंट्री अपने अंदाज में सुनाने के कारण लोकप्रिय हुआ था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह धमाका एक कैफे में हुआ, जिसके मालिक रूस के लिए लड़ने वाली वैगनर नाम की प्राइवेट मिलिट्री के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझीन है।
