117 Views

मनिका बत्रा, शरत कमल डब्ल्यूटीटी जगरेब कंटेंडर से बाहर हुए

जगरेब, ०४ जुलाई। भारत के शीर्ष महिला और पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी क्रमश: मनिका बत्रा और अचिंत शरत कमल डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच हार गए जिससे एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
मनिका और शरत को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ०-३ के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मनिका को विश्व रैंकिंग में ११वें स्थान पर काबिज शिन यूबिन ने १३-११, ११-५, १६-१४ से हराया जबकि विश्व रैंकिंग में १६वें स्थान के खिलाड़ी चीन के लिन शिडोंग ने शरत को एकतरफा मुकाबले में ११-६, ११-७, ११-५ से शिकस्त दी।

Scroll to Top