54 Views

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी नेवल एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, चार लोगों की मौत

बलूचिस्तान। बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवल एयरबेस पर सोमवार रात को आतंकी हमला हुआ। तुरबत शहर स्थित एयरबेस स्टेशन पर हमले के बाद पाक सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए चार हमलावरों को मार गिराया।
बताया जाता है कि स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस आतंकवादियों ने तुर्बत में पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी पर जोरदार हमला किया। स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की और चार आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों की ओर से किसी भी प्रकार की हानि होने का कोई समाचार नहीं है।
आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाको को घेर लिया और क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के इस दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर चीनी ड्रोन भी तैनात हैं।
क्षेत्र में कई विस्फोटों की सूचना मिली है। आतंकी हमले के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुर्बत के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है और सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने तुर्बत में नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने दावा किया है कि उसके कई लड़ाके एयरबेस में घुस गए हैं।

Scroll to Top