काठमांडू। पाकिस्तान के बाद अब नेपाल के चितवन जिले में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एक टैक्सी खाई में गिर गई, जिससे दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। पुलिस ने बताया कि काठमांडू से गोरखा जिले की ओर जा रही टैक्सी पृथ्वी राजमार्ग के पास इच्छाकामना ग्रामीण नगर पालिका में त्रिशूली नदी में १०० मीटर गहरी खाई में गिर गई। राहत पहुंच पाने से पहले ही लोगों ने दम तोड़ दिया था। बाद में उनके शवों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार टैक्सी में करीब छह यात्री सवार थे। यात्रियों में शामिल एक १८ वर्षीय युवती कथित तौर पर लापता है। मृतकों में ७१ वर्षीय वृद्धा समेत दो महिलाएं और एक नौ वर्ष का बच्चा भी शामिल।
बताया जा रहा है कि टैक्सी के ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वह १०० मीटर गहरी खाई में गिर गई, जहां से एक नदी बह रही थी। इस नदी का नाम त्रिशूली नदी है। हां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इके बावजूद हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है।