84 Views

लैंडिंग से पहले बंद हुआ इंडिगो के विमान का एक इंजन, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली ,३० अगस्त । मदुरै से मंगलवार को मुंबई आ रहे इंडिगो के एक विमान का एक इंजन लैंडिंग से पहले अचानक बंद हो गया, हालांकि इसके बावजूद विमान मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। दो इंजन वाला एयरबस ए३२१ विमान एक इंजन के दम पर सुरक्षित लैंडिंग करने में कामयाब रहा।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, मदुरै से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान ६ई-२०१२ में मुंबई में उतरने से पहले तकनीकी समस्या आ गई थी। पायलट ने मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग की। विमान को मुंबई में रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद यह परिचालन में वापस आ जाएगा।

Scroll to Top