बीजिंग ,०३ नवंबर। दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार २३.४०.०७ बजे ५.२ तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने गुरुवार को दी। भूकंप का केंद्र ५७.२१ डिग्री दक्षिणी अक्षांश और २५.६८ डिग्री पश्चिमी देशांतर में १० किलोमीटर की गहराई में था।
इस भूकंप के परिणाम स्वरुप किसी भी जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। एजेंसी ने सुनामी के खतरे से भी इनकार किया है।
