142 Views
Lashkar-e-Taiba special commander Bhuttavi dies in Pak jail, was involved in 26/11 attack

लश्कर-ए-तैयबा के खास कमांडर भुट्टावी की पाक जेल में मौत, २६/११ अटैक में था शामिल

लाहौर, ३१ मई। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के टॉप कमांडर और हाफिज सईद का खास अब्दुल सलाम भुट्टावी, जिसने २६/११ के मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तैयार करने में मदद की थी, उसकी पाकिस्तानी जेल में मौत हो गई है। भुट्टावी को साल २०१२ में यूएन ने आतंकी घोषित किया था। जिसके कई साल बाद उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकवादी हरकतों में शामिल होने के आरोप में अदालत ने भुट्टावी को दोषी ठहराया और १६ साल की सजा सुनाई थी।
जानकारी मिली है कि अब्दुल सलाम भुट्टावी की जेल में दिल का दौरा पडऩे की वजह से मौत हुई है। भुट्टावी को २०१२ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादी घोषित किया था। जिसके कई साल बाद पाकिस्तान ने उसे गिरफ्तार किया। भुट्टावी पर लश्कर के संस्थापक और आतंकवादी हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकी वारदातों में शामिल होने का मुकदमा चला। जिसके बाद अगस्त २०२० में भुट्टावी को साढ़े १६ साल की सजा सुनाई गई थी।
साल २००२ से २००८ के बीच जब हाफिज सईद को पाकिस्तान पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब भुट्टावी लश्कर के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था। भुट्टावी की मौत की घोषणा सोमवार देर रात आतंकी समूह से जुड़े कई संगठनों ने की।
घोषणाओं में कहा गया है कि भुट्टावी की सोमवार दोपहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।

Scroll to Top