नयी दिल्ली, ०८ मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने ७,००० रन पूरे किये।
साल २००८ में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले की पहली पारी में ७,००० रन का आंकड़ा छूकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने इस पारी के दौरान दिल्ली के खिलाफ १,००० आईपीएल रन भी पूरे किये।
कोहली अब तक आईपीएल में २२५ पारियों में ३६.६८ की औसत से ७,०४३ रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन (६,५३६), डेविड वॉर्नर (६,२११) और रोहित शर्मा (६,०६३) से आगे हैं।
दिल्ली से आने वाले कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर शनिवार को खेलते हुए ४६ गेंद पर ५५ रन की पारी खेली।
85 Views