169 Views

विश्व कप में भारत के आठवीं जीत में कोहली और जडेजा का रिकॉर्ड, अफ्रीकी बल्लेबाजों का आत्मसमर्पण

कोलकाता,०६ नवंबर। भारत ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप २०२३ के ३७वें मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड ४९वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों की सहायता से दक्षिण अफ्रीका को २४३ रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की। कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और पूरी टीम सिर्फ ८३ रनों पर ऑल-आउट हो गई। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड ४९वें शतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए ३२७ रन का लक्ष्य दिया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जवाबी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरी तरह से बिखर गई। सिराज ने डी कॉक को आउट करते हुए अफ़्रीकी टीम का विकेट पतन शुरू किया था। लेकिन बाद में जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए एक के बाद एक विकेट हासिल किये और दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय क्रिकेट में यह सबसे बड़ी हार है।
जडेजा ने कुल ५ विकेट अपने नाम किये। दक्षिण अफ्रीका की टीम ८३ के कुल स्कोर पर ही आउट हो गई। टीम इंडिया ने लगातार आठवीं बार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इससे पहले साल २००३ में भी इसी तरह लगातार आठ बार जीत दर्ज की थी। नौवां मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतकर भारतीय टीम नया कीर्तिमान बना सकती है।

Scroll to Top