चंद्र प्रकाश चौरसिया
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को ऐलान किया है कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। केजरीवाल ने इसके लिए 17 सितंबर की तारीख चुनी है। केजरीवाल के बाद दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसी को लेकर सोमवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। नए नेता का चुनाव विधायक दल केजरीवाल के इस्तीफे के बाद लेगा।
अगला सीएम कौन?
अरविंद केजरीवाल के अचानक इस्तीफे के ऐलान के बाद दिल्ली की राजीनीतिक गलियारे में खलबाली मच गई है। इसके साथ ही इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अलग मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों की माने तो सीएम पद की रेस में कई नाम शामिल है। जिसमें आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम प्रमुख है।
https://x.com/AamAadmiParty/status/1835569327531040858
आप ने केजरीवाल को बताया राम भक्त
सोमवार को भारद्वाज ने कहा कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने परिस्थितियों की वजह से राजगद्दी का त्याग किया था। इससे अयोध्या की जनता भी बेहद दुखी थी। इसके बाद भरत ने भी श्रीराम की खड़ाऊ राजगद्दी पर रखकर शासन चलाया था। अब श्रीराम और हनुमान जी के भक्त अरविंद केजरीवाल ने भी मर्यादा का पालन करते हुए इस्तीफ़ा दिया है और कहा है कि अब जब जनता उन्हें दोबारा चुनकर ज़िम्मेदारी देगी, तभी वह CM की कुर्सी पर बैठेंगे।
इस्तीफा मंजूर होने के बाद होगा ऐलान
अगले सीएम का ऐलान कब होगा पूछे जाने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब सीएम केजरीवाल का इस्तीफ़ा मंज़ूर हो जाएगा तब हमारे विधायक दल की बैठक होगी और उसमें नेता चुना जाएगा। इसके बाद विधायक दल का नेता उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को अपना दावा सौपेंग और इसके बाद वह शपथ लेंगे। इस प्रक्रिया में एक हफ़्ते का समय लग सकता है।
https://x.com/AamAadmiParty/status/1835215296908738595
‘मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’
13 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 14 सितंबर को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में एक सभा की। इसी दौरान उन्होंने कि वे 2 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार। अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं लेंगे, उनका भी यही सोचना है।
नवंबर में चुनाव करवाने की मांग
केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं अब चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मेरी मांग है कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही दिल्ली में चुनाव कराए जाएं।