चेन्नई, 16 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर एक बार फिर जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कर दी थी बहुत बड़ी गलती।
आईपीएल 2023 के मैच नंबर 61 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थीं। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें केकेआर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। जिसे केकेआर ने बड़े ही आसानी से 18.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। इस मैच में मिली हार के बाद सीएसके को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर को इस मुकाबले में जीत तो मिली लेकिन तुरन्त ही उसका सारा मजा किरकिरा हो गया, जब टीम के कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख और टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख का जुर्माना लगाया गया। इस सीजन केकेआर पर दूसरी बार फाइन लगा है।
112 Views