59 Views

कैनेडियन पुलिस की मौजूदगी में भारतीय तिरंगे और पीएम मोदी का अपमान करते रहे खालिस्‍तानी

ओटावा,२६ सितंबर। सोमवार को कैनेडा में खालिस्‍तानियों ने भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया। इन प्रदर्शनों को सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की तरफ से आयोजित किया गया था। देश के प्रमुख शहरों टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर ये विरोध प्रदर्शन किए गए।
एसएफजे की तरफ से दावा किया गया था प्रदर्शनों में हजारों खालिस्‍तानी जुटेंगे। जबकि दावों के विपरीत राजधानी ओटावा में मुश्किल से ३ दर्जन खालिस्‍तानी ही इकट्ठा हुए। वहीं वैंकुवर में भी मुट्ठी भर खालिस्‍तानी मौजूद थे जिनकी संख्या लगभग पांच दर्जन बताई जाती है। वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्‍तानियों ने भारतीय तिरंगे का अपमान भी किया।
कैनेडा में सिख फॉर जस्टिस के मुखिया जतिंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उनका संगठन निज्जर की हत्या को लेकर ‘जागरुकता’ बढ़ाना चाहता है। इस मकसद से ही इन प्रदर्शनों को आयोजित किया गया है। ग्रेवाल के मुताबिक संगठन की तरफ से लगातार कैनेडा से भारत के उच्चायुक्त को निकाले जाने की अपील की जा रही है। इस मामले को लेकर ओटावा और टोरंटो में भारत के राजनयिक मिशनों की तरफ से कोई टिप्‍पणी फिलहाल नहीं की गई है।

Scroll to Top