188 Views

कैलिफोर्निया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की,दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

कैलिफोर्निया,२३ दिसंबर। हर और हो रही बदनामी और कंगाली से जूझ रहे खालिस्तान समर्थकों की ओर से विदेशों में हिंदू मंदिरों पर हमले लगातार बढ़ रहे है। ऐसी ही एक कायराना हरकत कैलिफोर्निया स्थित नेवार्क हिंदू मंदिर में देखने को मिला जहां मुंह छुपा कर आए इन कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ करते हुए दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए।
गौरतलब है कि जिस मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, वॉशिंगटन डीसी से उसकी दूरी मात्र १०० किमी है। हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर मंदिर की दीवारों के फोटो शेयर किए है। हिंदू-अमेरिकी संस्थान ने जांच पुलिस प्रशासन ने जांच की मांग की है।
फाउंडेशन ने जोर देकर कहा कि घटना की जांच घृणा अपराध के रूप में की जानी चाहिए।

संस्था ने आगे कहा कि नेवार्क पुलिस विभाग और न्याय विभाग नागरिक अधिकार प्रभाग को इसके बारे में सूचित किया गया है। नेवार्क पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि घटना के बारे में सूचना मिली है, पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है।

Scroll to Top