100 Views

पुलिस के सामने ख़ालिस्तान समर्थकों का हुड़दंग, दिवाली मना रहे भारतीय-कैनेडियन लोगों पर किया पथराव

ब्रैम्पटन,१६ नवंबर।कैनेडा में खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों के बीच में तेजी से विलन बनते जा रहे खालिस्तान समर्थक अब आम लोगों के ख़िलाफ़ गुंडागर्दी करने पर उतर आए हैं। कैनेडियन पुलिस भी उनकी इन हरकतों को नजर अंदाज़ कर उन्हें बढ़ावा दे रही है जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में रोष और डर का माहौल है।
नया मामला ब्रैम्पटन का है जहां दिवाली समारोह के दौरान कथित तौर पर खालिस्तानी झंडे लेकर आए उपद्रवी घुस गए और त्योहार मना रहे लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत सरकार ने कैनेडा को संदेश भेजकर अपने देश में चरमपंथी तत्वों पर नकेल कसने और पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने को कहा है।
इस घटना ने धार्मिक घृणा से प्रेरित हमले की चिंता उत्पन्न कर दी है। यह केवल समुदाय पर आंतरिक हमला नहीं है, जैसा कि पुलिस ने शुरू में कहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना से प्रभावित समुदाय में गुस्सा फैल गया।
यह भी चिंताजनक है कि कैनेडियन मीडिया इसे सिखों और हिंदुओं के बीच लड़ाई कहकर घटना को कम महत्व दे रहा है। खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा किए गए इस हमले का उद्देश्य धार्मिक घृणा भड़काना था। अगर पुलिस अब भी इस प्रकार की घटनाओं का संज्ञान ना लेकर इन चरमपंथियों को खुली छूट देती है तो हालात काबू से बाहर हो सकते हैं।

Scroll to Top