185 Views

कई बार मुंह की खाने के बावजूद फिर जनमत संग्रह कराने को तैयार खालीस्तान समर्थक

टोरंटो,१५ सितंबर। कई बार अपमान झेलने और दुनिया भर में नकारे जाने के बावजूद खालिस्तान समर्थक अपनी जिद से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तानी इशारों पर नाच रहे आतंकी पन्नू का कहना है कि ट्रूडो हमारे मुद्दे के प्रति सहानुभूति रखते हैं और उन्होंने “स्वतंत्र खालिस्तान के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में हमारी मदद करने का वादा किया है।” उसने कहा है कि ट्रूडो ने खालिस्तानी नेताओं से मुलाकात की है और उन्हें कैनेडा में रैलियां आयोजित करने की अनुमति दी है।
आपको बता दें कि जी-२० सम्मेलन के बाद ट्रूडो द्वारा दिए गए बयान को लेकर खालिस्तानी आतंकी दुष्प्रचार कर रहे हैं।
ट्रूडो ने उन दावों का खंडन किया है कि वह खालिस्तान मुद्दे के प्रति सहानुभूति रखते हैं। उन्होंने कहा है कि वह सभी कैनेडियन लोगों के अपने विचार व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करते हैं, लेकिन वह हिंसा या आतंकवाद के इस्तेमाल का समर्थन नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि जी२० सम्मेलन के दौरान कैनेडा में खालिस्तानियों के बढ़ते प्रभाव और उनके द्वारा किए जा रहे दुष्कृतियों को लेकर कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत में विचित्र स्थितियों का सामना करना पड़ा था जिसे लेकर कैनेडियन मीडिया ने उनकी जमकर खबर ली है। बावजूद इसके खालिस्तान समर्थक ब्रिटिश कोलंबिया में अगले जनमत संग्रह की तैयारी कर रहे हैं।
निरंतर अपमानित होने और जनाधार खोने के बावजूद खालिस्तान समर्थकों की इस प्रकार की हरकतों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें करना उनकी मजबूरी बन गई है क्योंकि उनके ऊपर उनके आकाओं का भारी दबाव है।

Scroll to Top