56 Views

बांग्लादेश में आम चुनाव का बहिष्कार करेगी खालिदा जिया की पार्टी

ढाका ,०३ दिसंबर। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) देश में आगामी सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार करेगी। ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बीएनपी के प्रवक्ता एकेएम वहीदुज्जमां ने अपने बयान में कहा , हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। हम अपने रुख पर कायम हैं कि प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना के सत्ता में रहते हुए किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक भी पार्टी की ओर से एक भी सीट के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्रवाई में उनकी पार्टी के हजारों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बीएनपी और अन्य पार्टियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर सुश्री हसीना से सत्ता छोडऩे और निष्पक्ष सरकार को चुनाव चलाने की मांग की है, लेकिन सरकार ने इन मांगों को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने सुश्री हसीना पर पिछले दो चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या और भी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक अन्य प्रमुख विपक्षी दलों ने भी कहा है कि वे चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इन दलों में जमात-ए-इस्लामी और इस्लामी आंदोलन बंगलादेश भी शामिल हैं।

 

Scroll to Top