156 Views
KGF Chapter 3 shooting will be delayed, producer Vijay Kiragandur told the reason

केजीएफ चैप्टर ३ की शूटिंग में होगी देरी, प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने बताई वजह

बेंगलुरु,१० जनवरी। सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर केजीएफ फिल्म सीरीज के प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने केजीएफ चैप्टर ३ के संबंध में बड़ा अपडेट दिया है। विजय ने बताया कि अब केजीएफ चैप्टर ३ की शूटिंग २०२४ में नहीं बल्कि साल २०२५ में शुरू होगी, वहीं फिल्म रिलीज २०२६ में होगी। अब सवाल यह उठता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में इतना वक्त क्यों लग रहा है?
रिपोर्ट के मुताबिक, केजीएफ फ्रेंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील, प्रभास की फिल्म सालार की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म सालार की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रशांत, जूनियर एनटीआर की फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। इस तेलुगू फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और अगले साल रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का काम खत्म करने के बाद ही प्रशांत केजीएफ चैप्टर ३ पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने खुलासा किया था कि उनकी सालार ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी केजीएफ से बड़ी होगी।
उन्होंने कहा था, फिल्म की ८० फीसदी शूटिंग हो चुकी है। केवल क्लाइमेक्स बाकी है, जिसे हम जनवरी में पूरा करेंगे। यह हमारी अब तक की किसी भी अन्य फिल्म से बड़ी होगी। आपको बता दें, प्रभास और श्रुति हासन की यह फिल्म २८ सितंबर को रिलीज होने वाली है।
प्रोड्यूसर विजय ने बताया था कि वह केजीएफ फ्रेंचाइजी को मार्वल यूनिवर्स की तरह विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, हम अलग-अलग फिल्मों से रोचक किरदारों को साथ लाकर डॉक्टर स्ट्रेंज जैसी यूनिवर्स क्रिएट करना चाहते हैं। जैसा स्पाइडरमैन : होमकमिंग में या फिर डॉक्टर स्ट्रेंज में हुआ था, ताकि हम आसानी से और कम समय में अधिक दर्शकों तक पहुंच सके।
केजीएफ २ ने दुनियाभर से १,००० करोड़ रुपये से अधिक बटोरे हैं। यह १,००० करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बाहुबली २ के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दी। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ५५२ करोड़ रुपये कमाए, जबकि बाहुबली २ ५२६ करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top