मुंबई,२६ अक्टूबर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में अब मात्र दो दिन बाकी हैं। लेकिन इस बीच आप उनकी एक फिल्म घर बैठे देख सकते हैं।कंगना की हॉरर मूवी चंद्रमुखी २ थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
फिल्म की बात करें तो चंद्रमुखी में सुपरस्टार राघव लॉरेंस लीड रोल में थे। फिल्म में कंगना ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
चंद्रमुखी २ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने महज ४० करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का पहला पार्ट साल २००५ में आया था, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए थे।
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी फिल्म तेजस इसी महीने २८ अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के किरदार में हैं। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस जमकर प्रमोशन कर रही हैं।
