47 Views

दिल्ली शराब नीति केस में के. कविता को कोर्ट ने ९ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरोपी के. कविता को कोर्ट ने ९ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। के. कविता की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने कोर्ट से समय मांगा, जबकि कविता के वकील ने कहा कि जब तक नियमित जमानत याचिका पर ईडी जवाब दाखिल करने का समय चाहती है, तब तक कविता को अंतरिम जमानत दी जाए। आपको बता दें कि के. कविता ने बेटे की बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए भी अंतरिम जमानत मांगी थी। अंतरिम जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट अब १ अप्रैल को सुनवाई करेगा।
इस दौरान के. कविता ने कहा, ‘यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है बल्कि पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग का मामला है। यह एक मनगढ़ंत और झूठा मामला है।’
वहीं, ईडी ने कहा कि के. कविता बहुत प्रभावशाली हैं। ऐसे में वो गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं, सबूतों को नष्ट कर सकती हैं और मौजूदा जांच को प्रभावित कर सकती हैं।

Scroll to Top