148 Views
Justin Trudeau reached Ukraine, said - Canada will always stand with Kiev

यूक्रेन पहुंचे जस्टिन ट्रूडो, बोले – कीव के साथ हमेशा खड़ा रहेगा कैनेडा

ओटावा,११ जून। शनिवार को कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आकस्मिक दौरे पर यूक्रेन पहुंचे। मीडिया से बातचीत में ट्रूडो ने ऐलान किया कि यूक्रेन को जब तक जरूरत होगी तब तक कैनेडा उसके साथ खड़ा रहेगा। ट्रूडो ने यूक्रेन को ५० करोड़ डालर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अचानक बिना किसी सार्वजनिक सूचना के यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए। इससे पहले ट्रूडो ने रूस के साथ जारी युद्ध मारे गए यूक्रेनी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सैनिकों के चेहरों को दर्शाती एक दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट की अनुसार, यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक ने ट्रूडो के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।इस दौरान कनाडा में ट्रेनिंग ले चुके यूक्रेनी सैनिकों के एक समूह ने ट्रूडो से बात की।
गौरतलब है कि कैनेडा ने यूक्रेन को महत्वपूर्ण सैन्य सहायता प्रदान की है। इसके साथ ही ३६,००० से अधिक सैनिकों को प्रशिक्षित किया है‌। इतना ही नहीं, कैनेडा ने मास्को के खिलाफ कई चीजों पर प्रतिबंध भी लगाया है। आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो की यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन कखोवका बांध के टूट जाने के बाद मुश्किलों का सामना कर रहा है।

Scroll to Top