83 Views

जवान का दूसरा गाना चलेया जारी, शाहरुख खान का नयनतारा संग दिखा रोमांटिक अंदाज

मुंबई,१७ अगस्त। शाहरुख खान की साल २०२३ की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कुछ टाइम पहले फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसमें शाहरुख खान के अलग-अलग लुक देख फैंस ने दांतों तले अंगुली दबा ली थी। इसके बाद जवान के जिंदा बाद ने लोगों में जोश भर दिया था। वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ाते हुए अब इस फिल्म से किंग खान के एक रोमांटिक ट्रैक का भी आज जारी कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि चलेया नाम के इस नए गाने में चार साल बाद शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से फेमस शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर चलेया एक दिल को छूने वाला रोमांटिक नंबर है। ये गाना मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। दोनों स्टार्स को स्क्रीन पर पहली बार एक साथ रोमांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। गाने में शाहरुख खान कलरफुल आउटफिट में अपने हाथ फैलाने वाले आइकॉनिक पोज के साथ रोमांस का मैजिक चला रहे हैं। वहीं नयनतारा का भी खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है।
गाने को देखकर कहना गलत नहीं होता कि इनकी रोमांटिक जोड़ी स्क्रीन पर आग लगाने वाली है। वहीं शाहरुख खान ने ट्वीटर पर गाने का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, इश्क हो बेहिसाब सा , बेपरवाह,बेहद सा, कुछ ऐसा है जवान का प्यार।
रोमांटिक ट्रैक में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज वाला यह जलवा दर्शकों को एक अर्से बाद देखने को मिला है। यही वजह है कि फैंस बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि रोमांस किंग एक बेहद रोमांटिक गाने के साथ वापस आ गए हैं। चलेया ट्रैक दो और भाषाओं, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया गया है। आपको बता दें किजवान एटली के डायरेक्शन में बनी है और ये गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। ये फिल्म ७ सितंबर, २०२३ को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Scroll to Top