78 Views

चार दिनों में ही ५०० करोड़ के क्लब में शामिल हई जवान, बनी वीकेंड पर इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म

मुंबई,१४ सितंबर। जवान को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आ रही है. हर कोई फिल्म की तारीफें कर रहा है और ऐसे में जवान बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. जवान ने अपनी रिलीज के ४ दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं. इसी कड़ी में अब शाहरुख खान की फिल्म ५०० करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
फैंस शाहरुख खान की फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. जवान ने जहां इंडिया में ४ दिनों में २८६.१६ करोड़ कमा डाले थे तो वहीं अब चार दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२०.७९ करोड़ का कलेक्शन कर डाला है. इसी के साथ जवान हिंदी सिनेमा में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान ७ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज हुए ४ दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. बॉलीवुड के इतिहास में ये ऐसी पहली फिल्म है जिसने वीकेंड पर एक दिन में ८०.०१ करोड़ का कलेक्शन किया है.
पहले दिन जवान ने ७५ करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ५३.२३ करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने ७७.८३ करोड़ का कारोबार किया और चौथे दिन जवान ने ८०.०१ करोड़ रुपए कमाए. इस तरह फिल्म चार दिनों में कुल २८६.१६ करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही. अब ५वें दिन का कलेक्शन सामने आना बाकी है जिसके बाद फिल्म ३०० करोड़ के पार हो जाएगी.

Scroll to Top