57 Views

जम्मू-श्रीनगर : रामबन सड़क हादसे मैं १० लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुःख

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों को २ लाख रुपये और घायलों को ५० हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर दुख जताया है। साथ ही घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इसके अलावा पीएमएनआरएफ से मृतक के परिजनों को २ लाख रुपये और घायलों को ५०,००० की मदद दी जाएगी।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में १० लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के यात्रियों से भरी एक कैब रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल से १० शव बरामद किए गए हैं।

Scroll to Top