115 Views

इजरायली सेना ने ग़ाज़ा में हमास के गढ़ पर किया कब्जा

तेल अवीव,०८ नवंबर। पिछले एक महीने से जारी घमासान के बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स (आईडीएफ़) के सैनिकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक मज़बूत गढ़ पर कब्जा कर लिया है।
इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स ने कहा कि गढ़ में ऑपरेशन के दौरान एंटी-टैंक मिसाइलें और लांचर, हथियार और विभिन्न खुफिया सामग्री पाई गईं। इतना ही नहीं, सेना को यहां से खुफिया जानकारियां भी मिली हैं।
आईडीएफ़ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने बताया कि उसके सैनिकों ने अल क़ुद्स अस्पताल के पास एक इमारत में छुपे हुए हमास लड़ाकों को देखा। इस इमारत को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों के बाद कई धमाके हुए जिनसे पता चलता है कि यहां हथियारों का भंडार था।
आपको बता दें कि इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने थोड़ी नरमी बरती है। हालांकि उन्होंने संघर्षविराम की मांगों को फिर से ख़ारिज किया है। उन्होंने कहा है कि मानवीय आधार पर संघर्ष में अल्पविराम लागू किया जा सकता है ताकि राहत सामग्री को ग़ाज़ा में आने दिया जाए और बंधकों को निकाला जा सके।

Scroll to Top