58 Views

सीरिया के गोलान हाइट्स से हटे इजरायल : संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव को किया नवीनीकृत

न्यूयॉर्क ,०१ दिसंबर। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने प्रस्ताव को नवीनीकृत करते हुए इजरायल से सीरिया के गोलान हाइट्स से हट जाने की अपील की है। इस प्रस्ताव को नवीनीकृत किया गया। इसके पक्ष में ९१ वोट तथा विपक्ष में आठ मत पड़े, जबकि ६२ अनुपस्थित रहे।
प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश ‘बहुत चिंतित हैं कि इजऱायल सीरियाई गोलान से पीछे नहीं हटा है, जो १९६७ से इजरायल के कब्जे में है।’ प्रस्ताव में १९६७ से कब्जे वाले सीरियाई गोलान में इजरायली बस्ती निर्माण और अन्य गतिविधियों को अवैध करार दिया गया है।

Scroll to Top