दमिश्क ,२३ अगस्त । इजरायल ने बीती रात सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास सैन्य स्थलों पर मिसाइल हमला किया, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया। सीरियाई सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
बयान में कहा गया है कि मिसाइलों को इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स की तरफ से दागा गया था। युद्ध पर नजर रखने वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो सहित तीन सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया।
