100 Views

नेवी का हिस्सा बना आईएनएस इंफाल, राजनाथ बोले-भारतीय पोत पर हमला करने वालों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढ निकालेंगे

विशाखापत्तनम ,२७ दिसंबर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चार ‘विशाखापत्तनम-श्रेणी’ में से तीसरे आईएनएस इम्फाल के कमीशनिंग के मौके पर कहा कि भारत मर्चेंट नेवी जहाजों पर हमलों के पीछे के लोगों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा,आईएनएस इंफाल की सबसे बड़ी ताकत है कि यह पूर्ण स्वदेश में निर्मित की गई युद्धपोत है। आईएनएस इंफाल भारत की नौसेना को और ताकतवर बनाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने वाणिज्यिक पोत ‘एमवी केम प्लूटो’ और ‘एमवी साईबाबा’ पर हाल में हुए हमलों का गंभीरता से संज्ञान लिया है और वह इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि आजकल समंदर में हलचल ज्यादा बढ़ गई है, अरब सागर में हुए ड्रोन हमले और कुछ समय पहले हुए एक और हमले को हमने गभीरता से लिया है। सिंह ने कहा कि जिसने इसे अंजाम दिया है, उसे हम आकाश-पाताल से खोज भी निकालेंगे। शिप पर हमला करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Scroll to Top