89 Views
Input of terrorist attack on Ram temple in Ayodhya, fear of suicide attack

अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले का इनपुट, आत्मघाती हमले की आशंका

लखनऊ, १८ जनवरी। खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है।
नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वायड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का ५० प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top