196 Views

आईनॉक्ससीवीए गुजरात में लगा रही है २०० करोड़ रुपए का नया कारखाना

नयी दिल्ली, ३१ मार्च। गैसों के अति शीतल (क्रायोजेनिक) अवस्था में भंडारण, वितरण और पुनर्गैसीकरण के टैंक और उपकरण बनाने वाली भारतीय कंपनी आईनॉक्ससीवीए ने बडोदरा (गुजरात) में सावली में अपने नये कारखाने का निर्माण-कार्य शुरू किया है। यह इस क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनियों में स्थान रखती है।
कंपनी ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सावली में २०० करोड़ रुपये के निवेश से बनाए जा रहे नए कारखाने के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने की। कंपनी ने कहा है कि यह कारखाना ३० एकड़ क्षेत्र में लगाया जा रहा है और यह देश में क्रायोजेनिक उपकरणों (टैंक) के निर्माण का सबसे बड़ा कारखाना होगा।
इस कारखाने में सालाना २० हजार टन स्टेनलेस स्टील का फैब्रिकेशन करने की सुविधा होगी और वहां से हर साल २,५०० क्रायोजेनिक उपरकण विनिर्मित किए जा सकेंगे।
इस कारखाने के लिए गुजरात सरकार और कंपनी के बीच गत २० फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में समहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Scroll to Top