118 Views
Indonesia's earth shook by earthquake, magnitude 5.4

भूकंप से हिली इंडोनेशिया की धरती, ५.४ रही तीव्रता

जकार्ता,०५ जून। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ५.४ मापी गई है। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मौसम एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप जकार्ता के समयानुसार १२:५२ बजे आया।
भूकंप का केंद्र मेंबरमो राया रीजेंसी से ५८ किमी दक्षिण-पश्चिम में और जमीन के नीचे १० किमी की गहराई में था। रिपोर्ट के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Scroll to Top