81 Views

चीन के मुकाबले भारत का प्रदर्शन कहीं बेहतर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

न्यूयॉर्क,३० अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चीन के मुकाबले भारत की आर्थिक स्थिति पर अधिक विश्वास जताया है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अगले दो साल के लिए चीन के आर्थिक विकास के अपने पूर्वानुमान को घटा दिया है। आईएमएफ का कहना है कि चीन में रियल एस्टेट क्षेत्र में मौजूद दिक्कतों के चलते हुआ कम निवेश इसके पीछे की प्रमुख वजह है।
दूसरी ओर, आईएमएफ का कहना है कि चीन का पड़ोसी देश भारत उसकी तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा, और वर्ष २०२४ के लिए आउटलुक में बदलाव किए बिना इस साल के लिए भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को बढ़ाकर ६.३ फ़ीसदी कर दिया है।
इस साल चीन का आर्थिक विकास ५ फ़ीसदी और २०२४ में ४.२ फ़ीसदी की दर से होगा, जो पहले के अनुमान की तुलना में क्रमशः ०.२ फ़ीसदी तथा ०.३ फ़ीसदी कम है।

Scroll to Top