नई दिल्ली ,१९ नवंबर । भारत से विदेशी बाजारों में वाणिज्यिक माल बेचने के कारोबार में सुधार के प्रारंभिक संकेत दिखाते हुए देश का वाणिज्यक निर्यात अक्टूबर २०२३ में पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में ६.२१ प्रतिशत बढ़कर ३३.५७ अरब डॉलर रहा। अक्टूबर २०२२ में यह ३१.६० अरब डॉलर था। इस बार अक्टूबर में आयात भी पिछले वर्ष के इसी माह के ५७.९१ अरब डॉलर के मुकाबले ६५.०३ अरब डॉलर रहा, जो १२.३० प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
अक्टूबर २०२३ में वाणिज्यक वस्तुओं के आयात निर्यात में व्यापार घाटा (निर्यात की तुलना में आयात की अधिकता) ३१.४६ अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल ने अक्टूबर के निर्यात के आंकड़ों पर टिप्पणी की कि ‘यह निर्यात कारोबार में सुधार के अंकुर दिख रहे हैं।’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार अक्टूबर महीने में ३० प्रमुख क्षेत्रों में से २२ के माल का निर्यात सालाना आधार पर सुधरा है।
210 Views