49 Views

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम की बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में हासिल किया नंबर-१ का ताज

मुंबई । भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ ४-१ से सीरीज जीत ली। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहली बार ऐसा हुआ है कि टीम इंडिया ने ०-१ से पिछडऩे के बाद टेस्ट सीरीज ४-१ से अपने नाम की हो। टेस्ट सीरीज जीतते ही टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ४-१ जीतने की वजह से टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के इस समय १२२ रेटिंग अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के ११७ रेटिंग अंक हैं। १११ रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड १०१ रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। पहले और दूसरे स्थान को छोड़कर टॉप-१० में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम पहले से ही नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। टीम इंडिया के १२१ रेटिंग अंक हैं। आईसीसी टी२०आई रैंकिंग में टीम इंडिया के २६६ अंक हैं और टीम इंडिया के पास नंबर-१ का सिंहासन है। इस तरह से अब टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट नंबर-१ बन गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय युवा प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में सबसे ज्यादा ७१२ रन बनाए। उन्होंने सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। वहीं शुभमन गिल ने सीरीज में ४५२ रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने १९ विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया सीरीज ४-१ से जीतने में सफल रही।

Scroll to Top