147 Views

कैनेडा में फंसे भारतीय छात्रों ने पंजाब सरकार को लिखा पत्र

टोरंटो,२५ जून। ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार हुए कैनेडा में फंसे विद्यार्थियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। दरअसल इन विद्यार्थियों के डिपोर्ट होने का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए उन्होंने पत्र लिख कर पंजाब सरकार से मदद की अपील की है।
विद्यार्थियों ने कहा है कि पंजाब सरकार उनका केस कैनेडियन एंजेसी के सामने पेश करें। इसके साथ ही इस मामले को लेकर एसटीएफ का गठन किया जाए ताकि गहराई से जांच की जा सके। वहीं जिन ट्रैवल एजेंटों की पहचान हो चुकी है उनके ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की वकालत करने की मांग के लिए कैनेडियन अधिकारियों से संपर्क किया जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने इस पत्र में ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के नाम लिखे हैं और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं पंजाब में रहते उनके परिवार की सहायता करने की भी मांग विद्यार्थियों ने की है।

Scroll to Top