165 Views

भारतीय मूल की कैनेडियन महिला ने पिता की मौत के लिए एयर कैनेडा को ठहराया जिम्मेदार

मॉन्ट्रियल,०८ नवंबर। भारतीय मूल की एक कैनेडियन महिला ने अपने पिता के मौत के लिए एयर कैनेडा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे जिम्मेदार ठहराया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा कि एयर कैनेडा की लापरवाही की वजह से दिल्ली से मॉन्ट्रियल के विमान में सवार उनके ८३ वर्षीय पिता की मृत्यु हो गयी।
दरअसल, पूरा मामला बीते सितंबर का है, जब ओंटारियो निवासी शानू पांडे अपने पिता हरीश पंत के साथ एयर कैनेडा की फ्लाइट से दिल्ली से कैनेडा के लिए रवाना हुईं। सात घंटे बाद, जब विमान यूरोप के ऊपर था तो पंत को छाती में दर्द, कमर में दर्द, उल्टी आना और खड़े होने में असमर्थ होने जैसी समस्याएं शुरू हो गईं।
अपने पिता की तबीयत बिगड़ते देख शानू ने तत्काल इलाज के लिए केबिन क्रू से विमान का मार्ग बदलने और उतरने का अनुरोध किया। लेकिन उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया गया और जब नौ घंटे बाद विमान मॉन्ट्रियल में उतरा, तब तक उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी।
शानू ने एयरलाइन कंपनी पर मानवीय दृष्टिकोण का पालन न करने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है जिसके कारण उसके पिता की मृत्यु हुई है। वहीं एयर कैनेडा ने इन आरोपों से इनकार किया है। एयर कैनेडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने स्पष्ट रूप से किसी भी दावे को खारिज कर दिया कि वह यात्री की मौत के लिए जिम्मेदार है।

Scroll to Top