कोलंबो,०५ सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में नेपाल को १० विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बनाई।
श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नेपाल को ४८.२ ओवर में २३० रन पर रोक दिया। इसके बाद बारिश की वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा।
बाद में खेल प्रारंभ होने पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को २३ ओवर में १४५ रन का लक्ष्य मिला था।
इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने २०.१ ओवर में १० विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने ७४ रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने भी ६७ रन की नाबाद पारी खेली।
ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया। वहीं, नेपाल की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर १० सितंबर को आमने सामने होंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम सुपर फोर का दूसरा मैच १२ सितंबर को और तीसरा मैच १५ सितंबर को खेलेगी। यह दोनों मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे।
