82 Views

भारत ने श्रीलंका को ४१ रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई

कोलंबो,१३ सितंबर। सुपर ४ के एक लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका को ४१ रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने एशिया कप २०२३ के फाइनल में जगह बना ली है।
बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ४९.१ ओवर में २१३ रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ४१.३ ओवर में १७२ रन पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा ५३ रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। राहुल ने ३९ और किशन ने ३३ रन का योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी दुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असालंका ने चार विकेट लिए। श्रीलंकाई पारी में दुनिथ वेलालगे ने सर्वाधिक ४२* रन बनाए। धनंजय डे सिल्वा ने ४१ रन का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इसी के साथ कुलदीप ने अपने १५० विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होने की संभावना है। बांग्लादेश पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि पाकिस्तान की हालत भारत ने पिछले मैच में खराब कर दी थी। हालांकि वर्षा से अभी भी समीकरण उलझ सकते हैं।

Scroll to Top