लाहौर ,३० अगस्त । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी। यह राहत तोशाखाना मामले में दी गई है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी है। अब इमरान जेल से निकल पाएंगे। पीटीआई ने कोर्ट के फैसले को संविधान की जीत बताया है।
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और उनकी जगह अनवर उल हक केयरटेकर प्रधानमंत्री बने हैं। बलूचिस्तान अवामी पार्टी से जुड़े सीनेटर अनवर उल हक इस साल के अंत में नए चुनाव तक कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री शरीफ ने ९ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की थी। ऐसे में संविधान के अनुसार अगला आम चुनाव ९० दिनों में होगा।
