77 Views

अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर इगा स्विएटेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीता

कैनकन ,०९ नवंबर । पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को ६-१, ६-० से हराकर टूर का अपना छठा खिताब और साल की ६८वीं जीत हासिल की।
स्विएटेक ने मंगलवार को खेले गये मुकाबले में दुनिया की नंबर तीन महिला टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर अपने करियर में पहली बार सत्र के आखिरी चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। इस खिताब के साथ ही वह दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई है। यह डब्ल्यूटीए फाइनल के इतिहास में सबसे एकतरफा फाइनल था। स्विएटेक ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

Scroll to Top