70 Views

मलयालम फिल्म कत्तानार की पहली झलक देख ली तो भूल जाएंगे जेलर, केजीएफ और पुष्पा को

मुंबई,१६ सितंबर। केजीएफ और पुष्पा के बाद अब एक नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी में जुट गई है। जी हां…आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, उसकी पहली झलक के आगे जवान का पूरा का पूरा ट्रेलर कुछ भी नहीं है। मूवी की पहली झलक देख लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही सवाल कर रहे हैं, अरे भाई ये क्या बना दिया… एक बार फिर बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस फिल्म कत्तानार- द वाइल्ड सॉरसरर में देखने को मिलने वाला है।
मलयालम फिल्म कत्तानार- द वाइल्ड सॉरसरर की पहली झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। पहली झलक में एक शख्स नजर आता है जो कुछ लोगों के शिकायत कर रहा है कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है। फिर परत-दर-परत रहस्यों से पर्दा उठता है। कत्तानार फिल्म की पहली झलक ही दिमाग को सुन्न करने के लिए काफी है। कत्तानार फिल्म का निर्देशन रोजिन थॉमस कर रहे हैं। फिल्म साल २०२४ में एक या दो नहीं बल्कि १४ भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिसमें इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज में रिलीज करने की प्लानिंग है।
कत्तानार फिल्म में स्टार जयसूर्या लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और विनीत भी दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट ९० करोड़ रुपए है. लेकिन जिस तरह का कहानी में दम और वीएफएक्स का इस्तेमाल कत्तानार की पहली झलक में देखने को मिल रहा है, वैसा तो ६०० करोड़ के बजट वाली प्रभास की आदिपुरुष में भी नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को एक ४,००० स्कायर फीट के स्टूडियो में शूट किया जा रहा है, जो खास तौर पर कत्तानार के लिए ही तैयार किया गया है।

Scroll to Top