मुंबई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म २५ जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।अब निर्माताओं ने फाइटर का नया गाना मिट्टी जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने मिलकर गाया है।इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
फाइटर में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है। वॉर और बैंग बैंग के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरी साझेदारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, फाइटर ने ७वें दिन को ६.३४ करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन १४०.३५ करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं।फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।ऋतिक की फिल्म वॉर और बैंग बैंग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
फाइटर के बाद ऋतिक २०१९ में आई फिल्म वॉर की दूसरी किस्त वॉर २ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है।यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल १४ अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी। वॉर २ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।
